सियासी घमासान के बाद पायलट का टोंक दौरा
राजस्थान में सियासी गतिरोध खत्म होने के बाद सचिन पायलट आज लम्बे वक्त बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र टोंक पहुंचे. डिप्टी सीएम के पद से हटने के बाद पायलट का यह पहला टोंक (Tonk Visit) दौरा है.
जयपुर से सड़क मार्ग से टोंक पहुंचे पायलट का जगह जगह स्वागत किया गया.
विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में चाकसू में कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत (Tonk Visit) किया. शिवदासपुरा में चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने सचिन का भव्य स्वागत किया. सचिन ने भी किसी कार्यकर्त्ता को निराश नहीं किया.
सचिन पायलट ने कहा कि आज मैं सरकार में नहीं हूं प्रदेश अध्यक्ष भी नहीं हूं. लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह पहले से अधिक देखने को मिला है. सरकार के अभी सवा तीन साल हैं. पायलट ने आभार जताते हुए कहा कि आपके सब कार्य पूरे होंगे आपने जिस गर्मजोशी से स्वागत किया उसका मैं आभारी हूं.
टोंक पहुँच कर पायलट ने जनसुनवाई की. जनसुनवाई में पहुंचते ही लोगों ने पायलट को घेर लिया. जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो सकी. पायलट ने सभी की अर्जियां स्वीकर कीं और उनकी समस्याओं को पूरा करने का आश्वासन दिया. इसके बाद पायलट ने जिला प्रशासन के साथ भी बैठक की और कोरोना को लेकर फीडबैक लिया.