यहां पेड़ पर बैठकर बच्चे लेते हैं Online Class, जानिए क्या है वजह
नंदुरबार के जिल धाड़गांव में बच्चे पेड़ पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। क्योंकि वहां पर इटरनेट की कनेक्टटिविटी सही नहीं है। गांव वालों का कहना है कि कोविड 19 की वजह से स्कूल बंद हैं इसलिए बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज लेनी पड़ रही हैं।
नई दिल्ली. देश में फैली कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के चलते लंबे समय से स्कूल- कॉलेज (School) बंद है। जिसके चलते बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज (Online Class) दी जा रही हैं। वहीं कई बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज (Online Education) की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक एेसा ही नजारा देखने को मिला महाराष्ट्र (Maharashtra) के नंदुरबार गांव (Nandurbar Village) में जहां बच्चे पेड़ पर चढ़ कर ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं। एेसा इसलिए क्योंकि इस गांव में नेटवर्क की काफी दिक्कत है।
सोशल मीडिया में फोटो हो रही वायरस
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। नंदुरबार के जिल धाड़गांव में बच्चे पेड़ पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। क्योंकि वहां पर इटरनेट की कनेक्टटिविटी सही नहीं है। गांव वालों का कहना है कि कोविड 19 की वजह से स्कूल बंद हैं इसलिए बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज लेनी पड़ रही हैं।
पेड़ पर चढ़कर हो रही पढ़ाई
वहीं बच्चों का कहना है कि अच्छे नेटवर्क के लिए पेड़ पर बैठना पड़ा था। इससे आसानी से वीडियो कॉल हो जाती है और क्लास आराम से पूरी हो जाती है, लेकिन इस दौरान पेड़ से गिरने का खतरा लगातार बना रहता है। अगर किसी का जरा सा भी ध्यान या बैलेंस बिगड़ा तो वो नीचे गिर सकता है।
मजबूर है बच्चे
छात्रों के लिए ऑनलाइन एजुकेशन की जरूरत कई बार उनकी मजबूरी जैसी भी दिखती है। गांव में इंटरनेट के अभाव के कारण बच्चे पेड़ पर चढ़कर पढ़ने को मजबूर हैं। इनमें कई बच्चे ऐसे भी हैं, जिनकी उम्र बहुत कम है या वो किसी गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं।