कोरोना अपडेट : बीते 24 घंटे में सामने आए 64,531 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है। बीते कई दिनों से देश में रोजाना कोरोना के करीब 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 64 हजार 531 नए मामले सामने आए है और इस दौरान 1 हजार 92 लोगों की मौत हुई है।

कोरोना अपडेट : बीते 24 घंटे में सामने आए 64,531 नए मामले

इसके साथ ही अब देश में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 28 लाख 67 हजार 274 हो गई है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 42 हजार 889 हो गई है। कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

गौरतलब है कि पिछले 2 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या गिरावट के साथ 60 हजार से नीचे थी लेकिन दो दिन के बाद अब फिर एक बार 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आए है।

कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी काफी तेजी से इजाफा हो रहा है। देश में अब तक मिले कुल कोरोना मरीजों में से करीब 12 लाख 37 हजार 871 मरीज ठीक हो चुके है या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है। पिछले 24 घंटे में 56 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर हुए है। देश में कोरोना एक्टिव मामलों की कुल संख्या करीब 6 लाख 76 हजार 514 है।

भारत में पिछले कई दिन से रोजाना आठ लाख से अधिक सैंपल्स की जांच की जा रही है। ICMR की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में 14 अगस्त तक कोरोना के लिए 4 करोड़ 17 लाख 42 हजार से ज्यादा सैंपल्स का टेस्ट किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में करीब 8 लाख 1 हजार 518 सैंपल्स का टेस्ट किया गया है।

भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर 73.64 फीसदी के करीब हो गई हैं टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 9 फीसदी के करीब हो गई है।