अशोक गहलोत सरकार में मंत्री, अशोक चांदना का वीडियो वायरल

राजस्थान में सियासी उठापटक ख़त्म होने के बाद मंत्री और विधायकों ने अपने अपने क्षेत्रों का रुख करना शुरू कर दिया है.

अशोक गहलोत सरकार में मंत्री, अशोक चांदना का वीडियो वायरल

अशोक गहलोत सरकार में मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chndana) भी अपने निर्वाचन क्षेत्र हिंडोली नैनवा पहुंचे. जहां पहुँचते ही जनसुनवाई में अर्जियों की ढेर लग गई.

चांदना (Ashok Chndana) के जनसुनवाई के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें चांदना फटकार लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं कि जो पटवारी काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें बाड़मेर का रास्ता दिखाएं. इस वीडियो में चांदना यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि जिले में नेतागिरी करने वाला मैं एक ही आदमी हूं और दूसरा नहीं है.

दरअसल खेल-युवा मामलात राज्यमंत्री अशाेक चांदना के आदेश के बाद भी ऑफलाइन नामांतरण नहीं खोलने को लेकर गंभीरता से लिया. और इसे लेकर उन्होंने जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता को जम कर फटकार लगाईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया…


यह पहला मामला नहीं है जब चांदना इस तरह से अफसरों को धमकाया हो. इससे पहले फरवरी में चांदना और डिस्कॉम एक्सईएन के बीच विवाद का कथित ऑडियो वायरल हुआ था. विवाद बढ़ने के बाद इस मामले में चांदना पर मुकदमा दर्ज हुआ था.