Photo Viral : मास्क खरीदने के नहीं थे पैसे तो युवक ने सीमेंट की बोरी को मास्क बनाकर पहना

कई देशों ने कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को सलाह दी गई थी

Photo Viral : मास्क खरीदने के नहीं थे पैसे तो युवक ने सीमेंट की बोरी को मास्क बनाकर पहना

झारखंड. भारत में कोविड-19 के मामले 32 लाख से अधिक हो चुके हैं। साथ ही इसके कारण अब तक 24 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस महामारी पूरी दुनिया में पहुंच चुकी है। कई देशों ने कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को सलाह दी गई थी। लोगों से कहा गया था कि वो अपने-अपने घरों में ही रहे और आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। वहीं लोगों को मास्क पहन कर ही बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। कई राज्यों में मास्क न पहनने पर अच्छा खासा जुर्माना भी लगाया जा रहा है। 

इसी क्रम में मास्क न लगाने के कारण तीन व्यक्तियों को अजीबोगरीब परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। यह मामला झारखंड में गुमला जिले में सामने आया है। तीन व्यक्तियों को बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में बिना मास्क लगाए जाने नहीं दिया जा रहा था। इनके पास पैसे भी नहीं थे। ऐसे में इन्होंने पास ही पड़ी सीमेंट की बोरी को ही मुंह पर लपेट लिया। इसके बाद इन्हें अंदर जाने दिया गया।