योगी सरकार का आदेश, शराब और बीयर की दुकानों के बोर्ड पर नहीं लिख सकेंगे 'सरकारी ठेका'
उत्तर प्रदेश में देसी-विदेशी शराब और बियर की दुकानों के लिए योगी सरकार का नया आदेश दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में देसी-विदेशी शराब और बियर की दुकानों के लिए योगी सरकार का नया आदेश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इसके तहत अब यूपी में किसी भी शराब या बियर की दुकानों के साइनबोर्ड पर सरकारी और ठेका शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।
इस आदेश के बाद आबकारी विभाग से निर्देश जारी होने के बाद प्रदेश भर की दुकानों में लिखा सरकारी और ठेका शब्दों को पेंट किया जा रहा है। अब यूपी में शराब और बियर की दुकानों के साइन बोर्ड पर सिर्फ देसी शराब की दुकान, अंग्रेजी शराब की दुकान या बीयर शॉप ही लिखा जाएगा
बता दें इससे पहले योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने पिछले दिनों नई आबकारी नीति को मंजूर किया है। इसके तहत यूपी सरकार ने निजी प्रयोग या पर्सनल बार के लिए भी निर्धारित फुटकर सीमा से अधिक शराब रखने पर लाइसेंस लेने का प्रावधान कर दिया है। इससे पहले भी शराब को लेकर हाल ही में कई आदेश जारी किये गये थे।