योगी सरकार का पूर्व सैनिकों को तोहफा, क्लास-2 की नौकरियों में मिलेगा 5 प्रतिशत रिजर्वेशन

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पूर्व सैनिकों को खास तोहफा देने जा रही है. प्रदेश सरकार ने क्लास-2 की सभी नौकरियों में पूर्व सैनिकों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है

योगी सरकार का पूर्व सैनिकों को तोहफा, क्लास-2 की नौकरियों में मिलेगा 5 प्रतिशत रिजर्वेशन

उत्तरप्रदेश की योगी सरकार पूर्व सैनिकों को खास तोहफा देने जा रही है. प्रदेश सरकार ने क्लास-2 की सभी नौकरियों में पूर्व सैनिकों को 5 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने उत्तरप्रदेश लोक सेवा अधनियम 1993 में संसोधन करने की अनुमति दे दी है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने शनिवार को यह जानकारी ट्वीट कर दी. ट्वीट के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सैनिकों को समूह-‘ख’ के पदों पर 05 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए उत्तरप्रदेश लोक सेवा अधिनियम-1993 की धारा (1) खण्ड (एक-क) में संशोधन की अनुमति दे दी है.

इससे पहले 1999 से सरकारी नौकरियों में समूह ग और घ के पदों पर पांच फीसदी आरक्षण दिया जाता रहा है. अब समूह ख के पदों पर भी आरक्षण देने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए उत्तरप्रदेश कार्मिक विभाग अधिनियम में बदलाव के लिए मसौदा तैयार करेगा जिसे मंत्रिमंडल से पास कराया जाएगा.