Cyclone Yaas का तांडव, बंगाल के हल्दिया पोर्ट में घुसा पानी, ओडिशा में तूफानी बारिश

चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) से ओडिशा के भद्रक और बालासोर में सबसे ज्यादा तबाही की आशंका है

 Cyclone Yaas का तांडव, बंगाल के हल्दिया पोर्ट में घुसा पानी, ओडिशा में तूफानी बारिश

साइक्लोन यास ओडिशा के समुद्री तट तक पहुंचने के बाद अब राज्य के दक्षिण में बालासोर की ओर बढ़ रहा है. चक्रवाती तूफान यास का लैंडफॉल (Yaas Cyclone Landfall ) जारी है. बंगाल और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भी यास तूफान को लेकर अलर्ट जारी है। चक्रवाती तूफान यास (Cyclone Yaas) से ओडिशा के भद्रक और बालासोर में सबसे ज्यादा तबाही की आशंका है। भीषण चक्रवाती तूफान यास के प्रभाव से ओडिशा-बंगाल में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है. ओडिशा के रिहायशी इलाकों में समंदर का पानी घुस गया तो वहीं बंगाल में हल्दिया पोर्ट में भी पानी का कहर दिखाई दे रहा है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान यास के ओडिशा के धामरा (Dhamra) में आज (26 मई) दोपहर को टकराने की आशंका है। तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। ओडिशा के समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैंं। धामरा (Dhamra) और भद्रक ( Bhadrak) जिलों में भारी बारिश और समंदर के ऊफान से रिहायशी इलाकों के घरों में पानी घुस गया है।