130 करोड़ भारतीयों का बनाएंगे गठबंधन; अरविंद केजरीवाल ने बताया AAP का नेशनल 'फ्यूचर प्लान'
राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन के सवाल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम 130 करोड़ भारतीयों का गठबंधन बनाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका सपना है कि देश का आम आदमी अपना भविष्य तय कर सके.
पंजाब में प्रंचड जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी राजनीतिक पार्टियों के साथ गठबंधन में कोई दिलचस्पी नहीं है. राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन के सवाल को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम 130 करोड़ भारतीयों का गठबंधन बनाएंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनका सपना है कि देश का आम आदमी अपना भविष्य तय कर सके. उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स; और पीएम मोदी को लेकर टिप्पणी पर भी अपनी राय रखी.
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘यह अरविंद केजरीवाल का सपना है कि इस देश का आम आदमी अपना भविष्य खुद तय करे. हमारे देश में बहुत प्रतिभा है, उन्हें बस थोड़े से समर्थन की जरूरत है.’ उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘नौटंकी’ करने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे दावा किया कि भाजपा नेता इस बात से ‘नाखुश’ हैं कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्रमोट करने के लिए उनका ‘इस्तेमाल’ कर रहा है.