साइबेरियन पक्षियों ने वाराणसी में डाला डेरा, देखें दिल छू लेने वाला वीडियो
वाराणसी के गंगा घाट के नजारे सर्दियों में किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होती. शांत घाटों पर चहकने वाले साइबेरियन पक्षियों का झुंड देखते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं
विश्व की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी अलग-अलग रंगों की चादर में लिपटा हुआ है. गंगा के किनारे इसके घाट की खूबसूरती ने चार चांद लगा दिया है. अब नौका विहार और भी रोमांचक हो चुका है क्योंकि गंगा की सुकून देने वाली लहरों के साथ साइबेरियन बर्ड्स की चहचहाने की आवाज अब यात्रियों की यात्रा को और बेहद खुशनुमा बना रही है.
वाराणसी के गंगा घाट के नजारे सर्दियों में किसी विजुअल ट्रीट से कम नहीं होती. शांत घाटों पर चहकने वाले साइबेरियन पक्षियों का झुंड देखते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं. सात समुंदर पार करके आए साइबेरियन पक्षियों ने गंगा तटों का नजारा बदल दिया है. इन पक्षियों से घाट की खूबसूरती और कई गुना बढ़ गई हैं.
गुलाबी सर्दी के बीच इन पक्षीयों को देखकर गंगा की सैर करने वाले सैलानियों में खुशी का माहौल है. पर्यटक नौका विहार के साथ इन पक्षियों को दाना खिलाते हैं. जिससे यह पक्षी भी बड़ी ही चाव से खाते हैं. साइबेरिया से आने वाले इन पक्षियों की एक बड़ी संख्या आज सुबह गंगा की लहरों पर तैरते हुए दिखे. यह नजारा इतना खूबसूरत था कि लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया.
हर साल सर्दियों के मौसम में आने वाले इन मेहमानों से जहां पर्यटकों में खुशी देखने को मिल रही है, वहीं विदेशी सैलानियों और फोटोग्रॉफी के शौकीन लोगों के लिए इन पक्षियों की मौजूदगी खास बन गई है. इस मौसम में वाराणसी में इन पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिल जाती है. करीब तीन महीने तक साइबेरियन पक्षी यहां प्रवास करते हैं और गर्मियों की शुरुआत के वक्त वापस अपने देश लौट जाते हैं.
#WATCH | Arrival of migratory Siberian birds adds to the beauty of Ganga ghats in Varanasi pic.twitter.com/6r8RAGgBCz
— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2021