Uttarakhand Flood : उत्तराखंड में आई तबाही के बाद, तपोवन टनल में भरा पानी, रेस्क्यू ऑपरेशन रुका

इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। एनटीपीसी का कहना है कि टनल में काम कर रहे मजदूर सुरक्षित हैं

Uttarakhand Flood :  उत्तराखंड में आई तबाही के बाद, तपोवन टनल में भरा पानी, रेस्क्यू ऑपरेशन रुका

उत्‍तराखंड के चमोली में ग्‍लेशियर टूटने के बाद आई आपदा के कारण भारी तबाही मची है। बाढ़ के बाद तपोवन में दो सुरंगों में बड़ी संख्‍या में मजदूर फंस गए थे। एक सुरंग से तो मजदूरों को निकाल लिया गया। लेकिन दूसरी सुरंग से अभी भी उन्‍हें निकालने का प्रयास किया जा रहा है। अब इस बीच तपोवन टनल में पानी भर जाने की खबर आ रही है। इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया है। एनटीपीसी का कहना है कि टनल में काम कर रहे मजदूर सुरक्षित हैं। हादसे की आशंका में ड्रिलिंग को रोक दिया गया है।

एनटीपीसी परियोजना निदेशक उज्जवल भट्टाचार्य का कहना है कि हम 6 मीटर की दूरी तक पहुंच गए थे। फिर महसूस हुआ कि वहां से पानी आ रहा है। अगर हम खुदाई जारी रखते, तो चट्टानें अस्थिर होती। ऐसे में बड़ी समस्याए हो सकती थी। इसलिए हमने ड्रिलिंग ऑपरेशन को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया है।

एनटीपीसी के इंजीनियर का कहना है कि तपोवन टनल में जो श्रमिक काम कर रहे थे वे फिलहाल वहीं है और सभी सुरक्षित हैं। उन्हें 3 दिनों तक प्रशिक्षित किया जाता है, उसके बाद ही उन्हें अंदर भेजा जाता है। उन्हें समय-समय पर पेप टॉक भी दिया जाता है। सभी उपकरण परीक्षण और प्रमाणित हैं। रेक्स्यू ऑपरेशन में जो टीम काम कर रही है वो सक्ष्म है।