Video Viral : यूपी पुलिस की दबंगई आई सामने, दिव्यांग की लात घुसा से की पिटाई

दरअसल सौरिख थाना में तैनात सिपाही ने दिव्यांग की लातघूंसों से पिटाई कर दी। इतने से ही मन न भरने पर सिपाही दिव्यांग को घसीटता हुआ कोतवाली तक ले गया

Video Viral : यूपी पुलिस की दबंगई आई सामने, दिव्यांग की लात घुसा से की पिटाई

कन्नौज में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।  जहां एक सिपाही ने दिव्यांग के साथ बदसलूकी की है। दरअसल सौरिख थाना में तैनात सिपाही ने दिव्यांग की लातघूंसों से पिटाई कर दी। इतने से ही मन न भरने पर सिपाही दिव्यांग को घसीटता हुआ कोतवाली तक ले गया। 


इस दौरान घायल दिव्यांग घंटों कोतवाली में दर्द में तड़पता रहा। मामले का एसपी ने संज्ञान लेते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है और जाँच के बाद आगे दंडात्मक कार्यवाही की बात कह रहे बताते चले कि कन्नौज क्षेत्र के सौरिख निवासी सुदीप एक पैर से दिव्यांग है। ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। सुदीप की पत्नी गर्भवती है। शुक्रवार को वह पत्नी को ई-रिक्शा पर बैठाकर अस्पताल चेकअप के लिए लेकर जा रहा था। जैसे ही वह सदर बाजार पहुंचा। तभी वहां ड्यूटी पर तैनात सिपाही किरन पाल ने ई-रिक्शा हटाने की बात कही । इस पर दिव्यांग और सिपाही के बीच तू तू मैं मैं हो गई।हैंइस बीच सिपाही ने अपना आपा खो दिया और दिव्यांग को लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट करने के बाद सिपाही दिव्यांग को घसीटता हुआ थाने ले आया। इसके बाद उसने थाने की फर्श पर दिव्यांग को धक्का देकर जमीन पर पटक दिया। वहीं इस मामले का एसपी अमरेंद्र प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए सिपाही किरण पाल को लाइन हाजिर कर दिया है और जांच के बाद आगे दंडात्मक कार्यवाही की बात कह रहे हैं।।