Unlock Dehli : 1 जून से मिल सकती है छूट,जानिए क्या क्या खुल जाएंगे

कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक साबित हुई है

Unlock Dehli : 1 जून से मिल सकती है छूट,जानिए क्या क्या खुल जाएंगे


भारत में आई कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के बाद अब केंद्र और राज्‍य सरकारें अनलॉक की तरफ कदम बढ़ाने का मन बना चुकी हैं। कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक साबित हुई है। इसकी रोकथाम के लिए राज्‍य स्‍तर पर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया था। लेकिन अब जबकि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट का असर देखा जा रहा है कि और विशेषज्ञ भी इस बात को कह चुके हैं कि दूसरी लहर का पीक निकल चुका है तो अब सरकार का ध्‍यान अनलॉक प्रक्रिया की तरफ है।

इस लॉकडाउन के दौरान कई तरह की आर्थिक गतिविधियां बंद होने की वजह से छोटे व्‍यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। गौरतलब है कि देश के कई राज्‍यों में इस माह के अंत तक के लिए लॉकडाउन जारी है।

खुल सकती है ये चीजें

- यहां पर सरकार कोविड प्रोटोकॉल के साथ दिल्‍ली मेट्रो को शुरू करने की इजाजत दे सकती है। 
- इसके अलावा कुछ बाजारों को एहतियात के साथ खोला जा सकता है। 
- सीमित संख्‍या के तहत शादी समारोह को भी छूट दी जा सकती है। लेकिन इन सभी जगहों पर कोविड-19 के लिए बनाए गए सभी प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से करना होगा। 
-नियमों के तहत सरकारी दफ्तरों को भी खोला जा सकता है। ऐसा भी मुमकिन है कि शुरुआत में दफ्तर में आने वाले कर्मियों की सीमित संख्‍या और फिर धीरे-धीरे इसको बढ़ाया जाए।