Russia : पर्म शहर की एक यूनिवर्सिटी अधाधुंध फायरिंग, 8 लोगों की मौत, कई घायल
हमले के दौरान वहां मौजूद छात्रों और कर्मचारियों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया
रूस के पर्म शहर की एक यूनिवर्सिटी में सोमवार सुबह एक अज्ञात बंदूकधारी ने अधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस गोलीबारी में आठ लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही है। अधिकारियों के मुताबिक हमले में छह लोग घायल भी हुए हैं। हमले के दौरान वहां मौजूद छात्रों और कर्मचारियों ने खुद को कमरों में बंद कर लिया।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता और पुलिस ने कहा कि मास्को से लगभग 1,300 किलोमीटर (800 मील) पूर्व में स्थित पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी में घटना के तुरंत बाद बंदूकधारी को हिरासत में लिया गया था। इस दौरान संदिग्ध घायल भी हुआ है। स्थानीय मीडिया की तरफ से चलाए जा रहे वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि छात्र इमारत से बचने के लिए पहली मंजिल की खिड़कियों से कूद रहे हैं।
रूस के गृह मंत्रालय ने बताया कि बंदूकधारी को बाद में हिरासत में ले लिया गया। घटना के बाद जांच समिति ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। एजेंसी ने कहा कि बंदूकधारी की पहचान विश्वविद्यालय में एक छात्र के रूप में की गई थी। रूस में नागरिकों को बन्दूक रखने पर सख्त प्रतिबंध हैं, लेकिन शिकार, आत्मरक्षा या खेल के लिए इसे खरीदा जा सकता है।
The Perm shooter has reportedly been neutralized, it's said the weapon was lethal. The university has stated that 4 people are wounded: Russia's RT
— ANI (@ANI) September 20, 2021