राज कुंद्रा मामला में बड़ा खुलासा, दो निर्माताओं को मिली थी लड़कियों को फुसलाने की जिम्मेदारी
सूत्रों के मुताबिक, पोर्नोग्राफी मामले में दर्ज हुई दूसरी एफआईआर की जांच में यह सामने आया है
अश्लील फिल्मों के निर्माण से जुड़े आरोपों के चलते गिरफ्तार हुए बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। इस बार उन्हें कंपनी में काम करने वाले चार फरार प्रोड्यूसर्स के चलते पूछताछ से गुजरना पड़ सकता है। मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने जानकारी दी है कि इनमें से दो निर्माता लड़कियों को बहला-फुसलाकर अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए तैयार करते थे। सूत्रों के मुताबिक, पोर्नोग्राफी मामले में दर्ज हुई दूसरी एफआईआर की जांच में यह सामने आया है।
क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक दूसरी एफआईआर की जांच में सामने आया है कि कुंद्रा की कंपनी में काम करने वाले और इस मामले में फरार चल रहे 4 प्रोड्यूसरों में से दो को छोटे शहरों से बॉलीवुड में काम करने का सपना लेकर मुंबई आने वाली लड़कियों को फुसलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सूत्रों के मुताबिक, इनका काम लड़कियों को बड़े बैनर में काम का लालच देकर झांसे में लेना और फिर जबरन पोर्न वीडियोज में काम करवाना था।
इस मामले में आरोपी चारों प्रोड्यूसर गहना वशिष्ठ, अजय श्रीमंत, प्रिंस कश्यप और अभिजीत फरार हैं, जिनकी तलाश में क्राइम ब्रांच जुटी हुई है. इन सभी आरोपियों के मोबाइल बंद है. साथ ही वे अपने पते से भी गायब हैं. इसमें से अभिनेत्री वशिष्ठ ने गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंबई के दिंडोशी सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की हुई है, जिस पर 6 अगस्त को सुनवाई होनी है. दूसरी एफआईआर में राज कुंद्रा का नाम भले ही न हो, लेकिन उनकी कंपनी हॉटशॉट्स का नाम है। यही वजह है कि इस मामले में क्राइम ब्रांच जल्द ही राज कुंद्रा से पूछताछ कर सकती है।