पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा हुई मजबूत, पार्टी में शामिल हुए TMC के बड़े नेता

हाल में पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को छोड़ने वाले नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कमल का दामन थाम लिया

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा हुई मजबूत, पार्टी में शामिल हुए TMC के बड़े नेता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय लगातार अपने खेमे को मजबूत करने में लगी हुई है और विरोधी किले में सेंध लगाकर उसके के बड़े-बड़े नेताओं को तोड़ने में लगी हुई है। रविवार को बीजेपी को एक और सफलता मिली। हाल में पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को छोड़ने वाले नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में कमल का दामन थाम लिया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेन्द्र प्रधान मौजूद थे।


दिनेश त्रिवेदी के बीजेपी में शामिल होने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि दिनेश त्रिवेदी अच्छे आदमी, लेकिन गलत पार्टी में थे। उन्होंने कहा कि हम विचारशील लोगों का सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि दिनेश त्रिवेदी ने 12 फरवरी को टीएमसी से इस्तीफा दे दिया था।