वेटर बनकर आए चोर, उड़ा ले गए 20 लाख के गहने, शातिर तरीके से दिया घटना को अंजाम

शहर में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन जिले में कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं घट रही है. बंद घर,  मंदिरों के अलावा कई जगहों पर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है

वेटर बनकर आए चोर, उड़ा ले गए 20 लाख के गहने, शातिर तरीके से दिया घटना को अंजाम

पटना. शहर में चोरों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन जिले में कहीं न कहीं चोरी की घटनाएं घट रही है. बंद घर,  मंदिरों के अलावा कई जगहों पर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर भी चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के रूपसपुर इलाके में एक घटना सामने आई है, जहां एक शादी समारोह में बीस लाख रुपए के गहने चोरी किए जाने के मामले से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि ये गहने लड़के वाले दुल्हन के लिए लाए थे. मंडप में दुल्हन को यह गहने दिए गए थे. इसके बाद सारे गहने को एक ट्रॉली बैग में रख कमरे में रख दिया गया. इसी बीच शादी समारोह में वेटर बनकर आए शातिर चोरों ने लड़की के लाखों रुपए के गहने व ट्रॉली बैग चुरा लिए. बैग में 20 लाख के गहने थे.

चोरी का यह मामला पटना के रूपसपुर थाना इलाके का है. गोला रोड मोड़ के पास न्यू ग्रीन हैरिटेज नाम का कम्यूनिटी हॉल है. 21 नवंबर की रात गोला रोड के रहने वाले अरूण कुमार सिंह की बेटी की शादी थी. बारात पटना के ही बोरिंग रोड के मांटेसरी गली से आई थी. अरूण कुमार सिंह की बेटी की शादी उपेंद्र कुमार सिंह के बेटे प्रिंस के साथ थी. जानकारी के मुताबिक चोरी की यह घटना देर रात करीब 2 बजे के आसपास की है. मामला सामने आने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

जानकारी के अनुसार लड़के वालों की तरफ से दुल्हन के लिए लाए लाए गए गहने को मंडप में लड़की के पिता को सौंप दिया गया था. गहने ब्लू कलर के ट्रॉली में रख दिया गया था. दुल्हन के पिता ने ज्वेलरी से भरी ट्रॉली को बेटी के कमरे में ही रखा था. उस कमरे में दुल्हन के साथ उनकी मां भी थीं. कुछ देर बाद तैयार होने के लिए दुल्हन अपने बगल के कमरे से निकलकर बगल के कमरे में चली गई. इसके कुछ देर बाद कुछ सामान पहुंचाने के लिए उनकी मां भी दुल्हन के कमरे में चली गई. इस बीच मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने कमरे से ट्रॉली लेकर फरार हो गए. 

घटना की जानकारी मिलते ही कम्यूनिटी हॉल के सीसीटीवी को खंगाला गया जिसमें एक संदिग्ध लोगों को पानी पिलाते हुए दिखा. सीसीटीवी में उसका लाइनर भी हॉल के गेट के पास खड़ा कैद हो गया. पुलिस मामले की एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.