वियना में दिल दहला देने वाली घटना, आतंकियों ने किया अटैक, लोगों को गोलियों से भूना, PM मोदी ने जताया दुख
मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले की तरह वियना में भी आतंकियों ने पब्लिक प्लेसेज को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की
ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में हमले से कत्लेआम हुआ है। वहां सोमवार शाम को लॉकडाउन लागू होने से पहले बाहर घूम रहे लोगों पर आतंकवादियों ने जमकर गोलियां बरसाईं। मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमले की तरह वियना में भी आतंकियों ने पब्लिक प्लेसेज को निशाना बनाया और अंधाधुंध फायरिंग की। इस आतंकी हमले में एक हमलावर समेत कम से कम 7 लोगों की मौत हुई है और 15 घायल जख्मी हुए हैं। वियना में कुल छह जगहों पर गोलीबारी हुई है। गृह मंत्री कार्ल नेहम्मर ने सरकारी प्रसारक ओआरएफ को बताया, ‘यह एक आतंकी हमला लगता है।’ उन्होंने कहा कि हमलावर राइफलों से लैस थे। सेना से शहर के अहम स्थलों की सुरक्षा करने को कहा गया है ताकि पुलिस हमलावरों का पीछा कर सके।
प्रत्यक्षदर्शी रब्बी स्क्लोमो होफमिस्टर ने बताया कि उन्होंने देखा कि सड़क पर बार के बाहर बैठे एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। उन्होंने कहा कि हमारी इमारत के बाहर कम से कम 100 गोलियां चलाई गई हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सभी बारों ने बाहर मेजें लगा रखी थीं। यह लॉकडाउन लागू होने से ठीक पहले की शाम थी। होफमिस्टर ने कहा कि आधी रात से ऑस्ट्रिया में अगले एक महीने के लिए सभी बार और रेस्तरां बंद हो जाएंगे और इसलिए बहुत सारे लोग बाहर घूमना-फिरना चाहते थे।
वहीं इस पूरी घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, इस आतंकी हमले से दुख हुआ है। इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं।
This visual of #Vienna attack reminds you of #26/11 #MumbaiAttack where #AjmalKasab moved openly and fearlessly killing innocent people on the streets of #Mumbai. #CrushTerrorism#CrushsupportersofTerrrorism. pic.twitter.com/zd2GjxuZCs
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 3, 2020