BIG NEWS : न्यूजीलैंड में हुआ आतंकी हमला, सुपरमार्केट में लोगों को चाकू मारने वाले को पुलिस ने किया ढेर
पीएम ने कहा कि आज जो हुआ वह निंदनीय है और नफरत से भर हुआ था, जो बिल्कुल गलत था
न्यूजीलैंड की सुपरमार्केट से चाकूबाजी की घटना सामने आई है। प्रधानमंत्री जेसिंड़ा अर्डर्न ने इसकी जानकारी देते हमले को आतंकी करार दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आइएसआइएस से प्रेरित एक आतंकवादी ने शुक्रवार को आकलैंड में स्थित एक सुपरमार्केट में 6 लोगों को चाकू मार दिया। हालांकि, हमलावर को पुलिस ने गोली मारकर ढेर कर दिया। पीएम ने कहा कि आज जो हुआ वह निंदनीय है और नफरत से भर हुआ था, जो बिल्कुल गलत था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हमलावर श्रीलंका का नागरिक बताया जा रहा है। जो वर्ष 2011 में न्यूजैंलड आया था।
बता दें कि न्यूजीलैंड में चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और हमलावर को गोली मारकर ढेर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमलावर ने छह लोगों को चाकू मारकर घायल किया। इसके अलावा वहां पर डरे हुए लोगों को सुपरमार्केट से बाहर निकलते हुए देखा गया। पुलिस की मानें तो यह हमला उस वक्त हुआ जब हमलावर शहर के न्यू लिन उपनगर में काउंटडाउन सुपरमार्केट में दाखिल हुआ था। इसी समय पुलिस ने इस आतंकवादी को लोकेट कर लिया और तुरंत गोली मार दी। इस दौरान वह घटनास्थल पर ही मारा गया।