जानिए, जया बच्चन के बयान पर किसने जताई सहमति, किसने जताया विरोध, रवि किशन का क्या रिएक्शन

साथ ही उन्होंने रवि किशन पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं

जानिए, जया बच्चन के बयान पर किसने जताई सहमति, किसने जताया विरोध, रवि किशन का क्या रिएक्शन

राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मानसून सत्र के दूसरे दिन रवि किशन का बिना नाम लिए केंद्र सरकार से बॉलीवुड की सुरक्षा और समर्थन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने रवि किशन पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। जया बच्चन के इस बयान के बाद बॉलीवुड में ही कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने विरोध जताया है। इस पर कहा है कि "जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्‍वेता को किशोरावस्था में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता. क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार धमकियां और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए,"

वहीं तापसी ने राज्यसभा के मानसून सत्र का वीड‍ियो शेयर कर लिखा- 'हम हमेशा पहल, वजह और जागरूकता अभ‍ियान के लिए खड़े हुए हैं। अब इस कर्ज को वापस चुकाने का वक्त आ गया है। मुंहतोड़ जवाब देते हुए! फिर से एक बार फिल्म इंडस्ट्री से एक महिला ने आवाज उठाई है, सम्मान'।

तापसी के अलावा डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी जया प्रति अपना सम्मान जाहिर किया है। उन्होंने वीड‍ियो ट्वीट कर लिखा- 'जया जी को सादर प्रणाम भेजता हूं, जिनको पता नहीं वो देख लें, रीढ़ की हड्डी ऐसी दिखती है'।

वहीं जया के बयान पर रवि किशन ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि  'मुझे उम्मीद थी कि जया बच्चन जी मेरा समर्थन करेंगी। फिल्म इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग का आदी नहीं है, लेकिन हम इस बात को इनकार नहीं कर सकते हैं कि वहां पर ड्रग कार्टेल काम कर रहा है। इस ड्रग कार्टेल की रीढ़ तोड़ना जरूरी है। रवि किशन के इस बयान की चर्चा हो रही है।'