Black Fungus : तेजी से फैल रही है नई बीमारी, जानिए इसके लक्षण व कैसे करें बचाव
ऐसा सार्स के प्रसार के दौरान भी कुछ हद तक देखा गया था। गुलेरिया ने कहा कि कोविड के साथ अनियंत्रित डायबिटीज म्यूकरमाइकोसिस के पैदा होने में सहायक होता है
देश में कोरोना वायरस से उबरे मरीजों में ब्लैक फंगस के मामलों ने चिंता को और बढ़ा दिया है। इन बढ़ते मामलों को लेकर विशेषज्ञ भी अपनी ओर से सभी प्रयासों में लगे हुए हैं। ब्लैक फंगस को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि कोविड मरीजों में हाल ही में फंगल इंफेक्शन के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसा सार्स के प्रसार के दौरान भी कुछ हद तक देखा गया था। गुलेरिया ने कहा कि कोविड के साथ अनियंत्रित डायबिटीज म्यूकरमाइकोसिस के पैदा होने में सहायक होता है।
हृदय रोग विशेषज्ञ नरेश त्रेहन के साथ बातचीत में गुलेरिया ने कहा कि कोविड की इस लहर में स्टेरायड का इस्तेमाल कहीं अधिक हो गया है और हल्के और शुरुआती दौर में स्टेरायड दिए जाने से दूसरी तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं। संकेत दिखे बिना जिन्हें स्टेरायड्स की हाई डोज दी जाती है उनमें हाई ब्लड शुगर और म्यूकरमाइकोसिस का खतरा बढ़ जाता है।
ब्लैक फंगस के लक्षण
अगर किसी व्यक्ति के नाक से खूम बहना, काला से कुछ निकलना या फिर पपड़ी जमना
चेहरे का सुन्न हो जाना
दांतों का गिरना या फिर मुंह के अंदर सूजन
मुंह खोलने में दिक्कत
कुछ भी खाने के बाद चबाने में दिक्कत
नाक का बंद होना
सिर दर्द के साथ आंखों में दर्द
आंखों का लाल होना
आंखों की रोशनी कम हो जाना
आंखों को खोलने बंद करने में समस्या
कैसे करें बचाव
अगर आपको ब्लैक फंगस के कोई भी लक्षण नजर आते हैं तो आर तुंरत ईएनटी के डॉक्टर से संपक करे।
ब्लड शुगर की समस्या है तो रोजाना उसे टेक करे
डॉक्टर की सलाह से सीटी स्कैन या फिर एमआईआर कराएं।
स्टेरॉयड लेने से बचे। इसके साथ ही बिना डॉक्टर की सलाद के कोई भी दवा ना लें।
अच्छी तरह से ट्रीटमेंट का ध्यान रखें। दवाओं को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही ना करे।