UP Chunav 2022: मुश्किल में स्वामी प्रसाद मौर्य, MP-MLA कोर्ट ने जारी किया वारंट, 24 जनवरी को होना है पेश

एमपी एमएलए कोर्ट ने स्वामी के खिलाफ यह वारंट जारी किया है. स्वामी को सुल्तानपुर कोर्ट ने 24 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है.

UP Chunav 2022: मुश्किल में स्वामी प्रसाद मौर्य, MP-MLA कोर्ट ने जारी किया वारंट, 24 जनवरी को होना है पेश

कल तक स्वामी प्रसाद मौर्य चर्चा में थे और वे खुद भी अपने निर्णय से काफी खुश थे. लेकिन शायद आज का दिन उनके लिए चिंता भरा हो सकता है. यूपी के पूर्व कैबीनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. एमपी एमएलए कोर्ट ने स्वामी के खिलाफ यह वारंट जारी किया है. स्वामी को सुल्तानपुर कोर्ट ने 24 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है.

दरअसल साल 2014 में हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मौर्य पर एक मामला लम्बित है. इस मामले की सुनवाई के लिए जब मौर्य बुधवार को हाजिर नहीं हुए तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया गया है. अब इस मामले की सुनवाई के लिए 24 जनवरी तारीख तय की गई है और मौर्य को इस दिन हाजिर होने के लिए कहा गया है.

आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य  के खिलाफ जारी यह वारंट नया नहीं है. पूर्ववत जारी वारंट को आज फिर से जारी किया गया है. स्वामी प्रसाद मौर्या ने साल 2016 से इस पर स्टे लिया हुआ था. इस कड़ी में 6 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान मौर्य को 12 जनवरी को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया था लेकिन वे अनुपस्थित रहे.