Coronavirus Vaccine को लेकर आई खुशखबरी, 2021 जून तक आ जाएगा टीका, किया सबसे बड़ा दावा

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कंपनी को इस वैक्‍सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी है

Coronavirus Vaccine को लेकर आई खुशखबरी, 2021 जून तक आ जाएगा टीका, किया सबसे बड़ा दावा

कोरोना वायरस के कहर के बीच एक अच्छी खबर सामने आ रही है। देश के तमाम वैज्ञानिक जहां कोरोना वायरस महामारी के लिए वैक्सीन की खोज में लगे हैं, वहीं भारतीय कंपनी भारत बायोटेक स्वदेशी कोरोना वायरस वैक्‍सीन 'कोवैक्‍सिन' पर काम कर रही है। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कंपनी को इस वैक्‍सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी दे दी है। वहीं कंपनी का कहना है कि कोरोना वायरस की यह स्‍वदेशी वैक्‍सीन अगले साल यानी 2021 के जून तक लॉन्‍च होने की पूरी संभावनाएं हैं।

20,000 से अधिक लोगों ट्रायल में होंगे शामिल

हैदराबाद स्थित कंपनी ने 2 अक्टूबर को डीसीजीआई को आवेदन देकर अपने टीके के तीसरे चरण के लिए परीक्षण की अनुमति मांगी थी। कंपनी की योजना 12 से 14 राज्‍यों के करीब 20,000 से अधिक लोगों को इस ट्रायल में शामिल करने की है।

2021 तक आ सकती है वैक्सीन

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर साई प्रसाद ने बताया कि अगर सभी तरह की अनुमति कंपनी को ठीक समय पर मिल गईं तो ऐसे में संभावना है कि 2021 की दूसरी तिमाही तक वैक्‍सीन के तीसरे क्‍लीनिकल ट्रायल की सभी क्षमताओं और नतीजों के बारे में हमें पता चल जाएगा।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से विकसित कोवैक्सिन ऐसा टीका है, जिसमें शक्तिशाली इम्‍यून सिस्‍टम विकसित करने के लिए कोविड-19 वायरस के 'मारे गए विषाणुओं' को शरीर में इंजेक्ट किया जाता है।