Indian Railway ने दी यात्रियों को राहत, त्यौहार में चलाने जा राही है 24 स्पेशल ट्रेनें, जल्द कर लें बुकिंग
इंडियन रेलवे ने अक्टूबर महीने में त्योहारी सीजन को देखते हुए अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है
त्यौहारों का समय है और एेसे में इंडियन रेलवे ने यात्रा करने वाले यात्रियों बड़ी राहत दी है। इंडियन रेलवे ने अक्टूबर महीने में त्योहारी सीजन को देखते हुए अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसी कड़ी में पश्चिम रेलवे ने कहा कि दशहरा और दिवाली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधाओं के लिए 12 जोड़ी यानी 24 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जो 156 फेरे लगाएंगी।
पश्चिम रेलवे (WR) ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि इन 12 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों में से 5 जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से चलेंगी। जबकि एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी। रेलवे के मुताबिक ये सभी गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित होंगी।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन सभी स्पेशल ट्रेनों का विशेष किराया होगा। ये रेलगाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित होंगी और इनके लिए बुकिंग 17 से 22 अक्टूबर के बीच होगी। वहीं, यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करना होगा।
To clear the rush during the forthcoming festive season, WR will run 156 trips of 12 more Festival Special trains to various destinations.
— Western Railway (@WesternRly) October 16, 2020
All of these trains will run as fully reserved trains. #specialtrains pic.twitter.com/dOEFo60xWS