बॉलीवुड से फिर आई बुरी खबर, नहीं रहे ये मशहूर सिंगर, 2 महीने पहले कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, सलमान से था ये खास रिश्ता

उनके निधन की खबर को बेटे ने कंफर्म किया है

बॉलीवुड से फिर आई बुरी खबर, नहीं रहे ये मशहूर सिंगर, 2 महीने पहले कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, सलमान से था ये खास रिश्ता

बॉलीवुड में इस समय संकटों का बादल छाया हुआ है। बॉलीवुड का 2020 साल काफी खराब रहा। एक से बड़ा एक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं अब बॉलीवुड के दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन की खबर सामने आई है। उनके निधन की खबर को बेटे ने कंफर्म किया है।

उनकी उम्र 74 साल थी। बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद 5 अगस्त से अस्पताल में भर्ती हैं। दो महने पहले ही उनका कोरोना टेस्ट हुआ था। अस्पताल ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी हालत बहुत ही ज्यादा गंभीर हो गई है। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। अस्पताल मे बताया था की उनकी हालत बिगड़ती ही जा रही थी। 

40 हजार से ज्यादा गाने किए थे रिकॉर्ड

सलमान खान को अपनी आवाज से मशहूर करने वाले एसपी का पूरा नाम श्रीपति पंडितराध्युला बालासुब्रमण्यम है। बालू के उपनाम से मशहूर एसपी 16 भारतीय भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए थे। 2011 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा गया था। उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।