बंगाल चुनाव को लेकर शिवसेना ने किया बड़ा फैसला, कहा नहीं लड़ेगी चुनाव, ममता को लेकर दिया बड़ा बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल की शेरनी बताते हुए संजय राउत ने लिखा है शिवसेना एकजुटता से उनके साथ खड़ी है

बंगाल चुनाव को लेकर शिवसेना ने किया बड़ा फैसला, कहा नहीं लड़ेगी चुनाव, ममता को लेकर दिया बड़ा बयान

बंगाल चुनाव के बीच शिवसेना  ने फैसला किया है कि वह पश्चिम बंगाल में चुनाव  नही लड़ेगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने एक ट्वीट में बताया कि पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ चर्चा के बाद ये अहम निर्णय लिया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल की शेरनी बताते हुए संजय राउत ने लिखा है शिवसेना एकजुटता से उनके साथ खड़ी है। 

शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट में लिखा है कि शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ इस मामले पर हुई अहम बैठक में ये महत्‍वपूर्ण निर्णय लिया गया।  परिदृश्य को देखते हुए साफ हो चुका है कि पश्चिम बंगाल में दीदी बनाम सभी की लड़ाई है। सभी विरोधी पार्टियां  एम' मनी, मसल और मीडिया को 'एम' ममता दीदी के खिलाफ इस्‍तेमाल कर रहे हैं। इसे देखते हुए शिवसेना ने निर्णय लिया है कि वह पश्चिम बंगाल में चुनाव नहीं लड़ेगी।