18 लाख की कीमत वाले कुत्ते की खासियत आपके उड़ा देगी होश, जानिए इसकी वजह

इनकी खास बात यह होती है कि वह अपने लीडर के प्रति वफादार होते हैं. यही कारण है लोग इन्हें पालना पंसद करते हैं

18 लाख की कीमत वाले कुत्ते की खासियत आपके उड़ा देगी होश, जानिए इसकी वजह

डॉग एक ऐसा जानवर है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. डॉग्स बहुत ही अनुशासित होते हैं. इन्हें बच्चों से लेकर बूढ़ों तक से खूब लगा होता है. ये हमारे साथ हर कामों में हिस्सा लेते हैं, चाहे मौज मस्ती हो या फिर कहीं घूमना हो. इनकी खास बात यह होती है कि वह अपने लीडर के प्रति वफादार होते हैं. यही कारण है लोग इन्हें पालना पंसद करते हैं. 

आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन डॉग की दिल छू लेने वाली शरार भरे वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसा कड़ी में सोशल मीडिया में एक डॉग की फोटो वायरल हो रही है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. ये क्यूट नजर आने वाला डॉग चीन का है जिसे अब नीलाम किया गया है. आप इसकी नीलामी की कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे.

दरअसल इस डॉग का मालिक इसे सात साल पहले पेट हाउस छोड़कर चला गया था. उसके बाद कभी इसे लेने नहीं आया. मालिक के वापस न आने पर डॉग उदास रहने लगा. सोशल मीडिया में यह न्यूज काफी तेजी से वायरल होने लगी. लोग डॉग के प्रति भावुक होने लगे.

इस डॉग का नाम डेंग-डेंग रखा गया. इसकी ब्रीड शिबू इनू है. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर इसे नीलाम किया गया. कोर्ट के आदेश के बाद पेट सेंटर ने इसे मैराथन ऑनलाइन ऑक्‍शन पर इसे रखा गया. हालांकि नीलामी 24 घंटे तक चलने वाली थी, लेकिन इसे पांच घंटे के लिए बढ़ा दिया गया.

इस प्‍यारे से डॉगी की नीलामी की कीमत इतनी ज्यादा लग गई कि लोग हैरान रह गए. जब बोली लगाई गई तो इसे लेने के लिए 480 लोगों ने लगाई. आखिर में डॉग 160,000 युआन यानी 18 लाख रुपये में बोली लगाने वाले शख्‍स को ये डॉग दिया गया.