बिहार के महागठबंधन में सीटो का बटवारा-तेजस्वी यादव को चुना नेता,जानिए किसको कितनी सीटें...
बिहार के महागठबंधन में आज सीटो का बटवारा हो गया,आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका आज औपचारिक तोर पर ऐलान क्र दिया गया हैं।
बिहार के महागठबंधन में आज सीटो का बटवारा हो गया,आरजेडी 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसका आज औपचारिक तोर पर ऐलान क्र दिया गया हैं।शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे की जानकारी दी है। इसी बीच सीटों के बंटवारे से नाराज मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के कार्यकर्ताओं ने टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा मचा दिया है। उन्होंने तेजस्वी यादव मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। 25 सीटों की मांग के साथ मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार किया और उठकर बाहर चले गए। वीआईपी पार्टी के प्रमुख सहनी ने कहा कि महागठबंधन के डीएनए में खोट है। दिनभर राबड़ी आवास पर बैठने के बाद उनसे यह वादा किया गया था कि 25 सीटें और उपमुख्यमंत्री पद ऑफर किया जाएगा लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी ने उनकी पीठ में छुरा भोंका है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी धर्म जात के लोगों को साथ लेकर चलेंगे। अगर बिहार की जनता मौका देगी तो मैं उनके मान सम्मान की रक्षा करूंगा. तरक्की की राह पर चलेंगे। जो लोग 15 साल में रोजगार नहीं दे पाए उन्होंने बेरोजगारों और लाचारों का अपमान किया। उनपर लाठी बरसाई। हर चार घंटे में बिहार में एक रेप होता है, हर पांच घंटे में एक हत्या होती है। हम ठेठ बिहारी हैं. जो वादा करते हैं वो पूरा करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरा डीएनए भी शुद्ध है. बिहार की आज की सरकार ठहरा हुआ गंदा पानी है. हम लोग बहते हुए नदी का साफ और शुद्ध जल हैं.