Mumbai Drugs Case : समीर वानखेड़े की पत्नी ने दिया बड़ा बयान, पति को लेकर कही बड़ा बात

कथित अधिकारी द्वारा लिखी गई चिट्ठी सामने आने के बाद वानखेड़े की पत्नी और मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा है, ‘उनके पति ईमानदार हैं

Mumbai Drugs Case : समीर वानखेड़े की पत्नी ने दिया बड़ा बयान, पति को लेकर कही बड़ा बात

महाराष्ट्र स्थित मुंबई में क्रूज पर मादक पदार्थ मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद फिर चर्चा में आए NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर राज्य सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को उन्होंने कथित NCB अधिकारी द्वारा लिखी गई चिट्ठी जारी करते हुए मांग की है कि इसकी जांच हो। कथित अधिकारी द्वारा लिखी गई चिट्ठी सामने आने के बाद वानखेड़े की पत्नी और मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा है, ‘उनके पति ईमानदार हैं। वह कई लोगों की परेशानी का कारण हैं, इसलिए उन पर ऐसे गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।’


रेडकर ने कहा, ‘हमें कोर्ट क्यों जाना चाहिए? हमारे खिलाफ आरोप लगाने वालों को कोर्ट जाना चाहिए. हम ‘करोड़पति’ नहीं हैं, हम साधारण लोग हैं। समीर एक ईमानदार अफसर हैं. बहुत से लोग चाहते हैं कि उन्हें हटा दिया जाए।’ महाराष्ट्र के मंत्री द्वारा कथित रूप से एनसीबी अधिकारी की लिखी चिट्ठी शेयर करने पर क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा, ‘ऐसी चिट्ठियों में कोई सच्चाई नहीं है … मेरे पति गलत नहीं हैं, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

रेडकर ने कहा- ‘मेरे पति झूठे नहीं हैं, ऐसे में हमें बार बार सफाई देने की जरूरत नहीं है.’ उन्होंने कहा कि ऐसे घर बैठ कर कोई भी चिट्ठी  लिख सकता है… अगर कुछ है तो सामने आए. सारे दावे गलत हैं। ट्विटर बाजी से कुछ नहीं होता. तथ्य है तो कोर्ट में साबित करें। ऐसे कोई भी ट्वीटर पर कुछ भी लिख सकता है. रेडकर ने कहा- ‘पानी सिर के ऊपर गया तो कोर्ट जाएंगे। फिलहाल जनता के प्यार से जीतेंगे. हमारे पास उनकी तरह अथाह पैसा नहीं है।’ धर्म से जुड़े दावों पर उन्होंने कहा, ‘धर्म की बात है सर्टिफिकेट दिखाए हैं। उनकी रिसर्च टीम कमजोर है थोड़ी और रिसर्च कराएं।’