लखीमपुर खीरी कांड: रॉबर्ट वाड्रा बोले- मुझे मेरी बीवी से मिलने नहीं दिया जा रहा, बच्चे परेशान हैं

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैंने दो बार फ्लाइट का टिकट किया और रोड से भी जाना चाहता हूं। लेकिन मुझे भी नहीं जाने दिया जा रहा है

लखीमपुर खीरी कांड: रॉबर्ट वाड्रा बोले- मुझे मेरी बीवी से मिलने नहीं दिया जा रहा, बच्चे परेशान हैं

रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की सीतापुर में गिरफ्तारी और उन्हें रेस्ट हाउस में रखे जाने को लेकर चिंता जताई है। रॉबर्ट वाड्रा ने न्यूज18 से बात करते हुए कहा कि मुझे अपनी पत्नी से नहीं मिलने दिया जा रहा है. इंटरनेट बंद कर दिया गया है। प्रियंका से बात नहीं हो पा रही है। बच्चे घबराए हुए हैं। किसी लैंडलाइन नंबर से बात हो रही है। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि मैंने दो बार फ्लाइट का टिकट किया और रोड से भी जाना चाहता हूं। लेकिन मुझे भी नहीं जाने दिया जा रहा है।


राहुल गांधी के साथ जाने के सवाल पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘मैं राहुल गांधी के साथ जाना चाह रहा था, लेकिन राहुल ने बोला कि पहले वह जाएंगे। मुझे डर है कि मुझे भी डिटेन कर लिया जाएगा. फिर मेरे बच्चों का क्या होगा।मुझे भी नहीं जाने दिया जा रहा है।’

दूसरी ओर लखनऊ के पुलिस आयुक्त डी. के. ठाकुर ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने कुछ सहयोगी नेताओं के साथ लखीमपुर खीरी जाने के लिए बुधवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने उन्हें यहीं रोकने का निर्णय किया है। उन्होंने बताया कि लखीमपुर खीरी और सीतापुर जिला प्रशासन ने आग्रह किया है कि गांधी को किसी भी हालत में इन जिलों में ना आने दिया जाए।