'मंत्र' जपते जपते दुकानदार के आंखों के सामने उड़ा ले गया लाखों की ज्वेलरी, CCTV में कैद हुई घटना
जयपुर के मानसरोवर इलाके में मांग्यावास रोड़ पर 'माँ कृपा ज्वेलरी' शॉप में दो बदमाश 13 तौला सोने के गहने लेकर पार हो गए. घटना सीसीटीवी पर कैद हो गई.
शहर में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में राजस्थान के जयपुर में चोरी की एक ऐसी घटना सामने आई हैं जहां चोर ज्वेलरी शॉप संचालक की आंखों के सामने ही ज्वेलरी उड़ा के ले गए. हैरानी की बात यह है कि सब कुछ होता देख दुकानदार विरोध भी नहीं कर सका.
मामला जयपुर के मानसरोवर इलाके में मांग्यावास रोड़ पर 'माँ कृपा ज्वेलरी' शॉप की है, जहां दो बदमाश 13 तौला सोने के गहने लेकर पार हो गए. एफआईआर दर्ज कराने के बाद अब पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. दुकानदार मनोज सोनी के मुताबिक गुरुवार 25 नवंबर की शाम 4:50 बजे दो युवक खरीददारी करने के लिए दुकान पर आए. बातों में उलझाते हुए सोने के गहने देखते रहे. इस दौरान एक युवक मन ही मन में मंत्र जपता हुआ दिखा. इसके बाद दुकानदार और कर्मचारी सम्मोहित हो गए और विरोध नहीं कर सके. महज 18 मिनट में दोनों बदमाश वारदात को अंजाम देकर चले गए.
घटना के बाद पीड़ित दुकानदार मनोज कुमार सोनी ने जयपुर के मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. मनोज सोनी के मुताबिक बदमाश दुकान से सोने के 12 पेंडल, तीन चैन और चार मंगलसूत्र ले गए. पीड़ित ने बताया कि करीब 13 तोला सोने के इन गहनों की कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपए है.
शातिर चोर के कारनामों का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. कैमरे में दिखाई दिया कि चोर शाम 4.50 पर शॉप में घुसते हैं और 5.08 पर शॉप से बाहर निकलते हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.