बुधवार को रिया को मिली थी जमानत, देर रात परिवार पहुंचा लेने, जमा हो गए है ये जरूरी डॉक्यूमेंट

बेल मिलने के बाद वो दिन में ही करीब साढ़े 5 बजे भायखला जेल से रिहा हो गई थीं, लेकिन देर रात वो परिवार के साथ घर पहुंचीं

बुधवार को रिया को मिली थी जमानत, देर रात परिवार पहुंचा लेने, जमा हो गए है ये जरूरी डॉक्यूमेंट

सुशांत राजपूत के मामले में जेल में बंद रिया चक्रवर्ती को आखिरकार बुधवार को रिहाई मिल गई है। रिया चक्रवर्ती बुधवार देर रात अपने घर पहुंचीं। ड्रग्स से जुड़े मामले में जमानत मिलने के बाद रिया 28 दिन बाद अपने घर पहुंचीं। बेल मिलने के बाद वो दिन में ही करीब साढ़े 5 बजे भायखला जेल से रिहा हो गई थीं, लेकिन देर रात वो परिवार के साथ घर पहुंचीं।

गाड़ी की अगली सीट पर रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती बैठे थे, जबकि रिया अपनी मां और एक और महिला के साथ पीछे की सीट पर बैठी थीं। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें शर्तों के साथ जमानत दी है। रिया को 10 दिन तक हर रोज पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगानी होगी। इसके साथ उनके भाई शोविक को कोर्ट ने जमानत नहीं दी है।

इस शर्त पर मिली जमानत

- रिया चक्रवर्ती को 1 लाख के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। 
- रिया को पासपोर्ट जमा करना होगा। वहीं रिया को मुंबई से बाहर जाने के लिए मंजूरी लेनी होगी। 
- जब भी रिया को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा उन्हें आना होगा। 
- एक्ट्रेस को अगले 10 दिनों तक रोजाना थाने में जाकर हाजिरी लगानी होगी।