राज्यसभा से निलंबित सांसदों ने उठाया बड़ा कदम, रात भर देंगे धरना, घर से मंगवाया बिस्तर
इसको देखते हुए राज्यसभा में रविवार को कृषि बिल को लेकर हंगामा करने वाले विपक्ष के 8 सांसदों को आज सभापति वैंकेया नायडू ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है
संसद के मानसून सत्र चल रहा है। आज सोमवार को 8 वां दिन है। किसान बिल को लेकर विपक्ष पार्टियां लगातार बवाल कर रही है। वहीं इसको देखते हुए राज्यसभा में रविवार को कृषि बिल को लेकर हंगामा करने वाले विपक्ष के 8 सांसदों को आज सभापति वैंकेया नायडू ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।
एक हिंदी वेबसाइट के मुताबिक इसके विरोध में सभी 8 सांसद सदन के बाहर ही धरने पर बैठ गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, निलंबित सांसद रातभर संसद में ही धरना प्रदर्शन करेंगे। आम आदमी पार्टी (AAP MP Sanjay Singh) ने तो घर से तकिया-बिस्तर तक मंगवा लिया है।
इन लोगों को किया गया निलंबित
सांसद डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन है।