तकिया, बिस्तर लगाकर 8 सांसद करते रहे धरना, डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने पिलाई सुबह की चाय
निलंबित 8 सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने मंगलवार को बैठकर धरना प्रदर्शन किया
सोमवार को मानसून सत्र का आठवां दिन था। इस दौरान राज्यसभा में कृषि बिल को लेकर काफी हंगामा हुआ। जिसके चलते राज्यसभा से 8 सांसदों को निलंबित करना पड़ा। वहीं निलंबित 8 सांसद संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने मंगलवार को बैठकर धरना प्रदर्शन किया।
निलंबित 8 सांसदों ने रात भर वहीं रात गुजारी। सांसदों के लिए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह मिलने पहुंचे। इस दौरान वह अपने साथ एक झोला लेकर आए थे, जिसमें उन सांसदों के लिए चाय थी। हरिवंश ने सभी सांसदों को अपने हाथों से चाय दी। उन्होंने उन सांसदों से बेहद गर्मजोशी से बात की, जिनमें से कुछ का व्यवहार रविवार को उनके प्रति ठीक नहीं था।
धरने पर बैठे कांग्रेस सांसद रिपुण बोरा ने कहा, 'हरिवंश जी राज्यसभा के उपसभापति नहीं, बतौर सहकर्मि हमसे मिलने आए थे। वह हमारे के लिए चाय और नाश्ता लेकर आए थे। हम अपने निलंबन के खिलाफ कल से यहां धरने पर बैठे हैं। हम सारी रात यहीं डटे रहे।' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोई भी हमारा हालचाल जाने नहीं आया। कई विपक्षी नेता आए थे और उन्होंने हमारा समर्थन किया। हम यह धरना जारी रखेंगे।