Farmers Protest को लेकर राजनाथ सिंह आया बड़ा बयान, कहा- कृषि कानून भलाई के लिए ही लाए गए, किसान भाइयों की बात सुनने को तैयार

इस दौरान किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि केंद्र सरकार के किसानों की ताकत और कृषि क्षेत्र को कमजोर करने के लिए कदम उठाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है

Farmers Protest को लेकर राजनाथ सिंह आया बड़ा बयान, कहा- कृषि कानून भलाई के लिए ही लाए गए, किसान भाइयों की बात सुनने को तैयार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्योग संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के 93वें सालाना बैठक को संबोधित किया। इस दौरान किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा कि केंद्र सरकार के किसानों की ताकत और कृषि क्षेत्र को कमजोर करने के लिए कदम उठाने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। राजनाथ ने कहा, 'किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्रों में सुधारों पर फोकस किया गया है। हमारी सरकार हमेशा से देश के किसानों के सर्वोत्तम हितों को ध्यान में रखती आई है।'

राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये फिक्की के सालाना बैठक को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, 'सरकार किसानों की बात सुनने के लिए तैयार रहती है। इसी का नतीजा है कि सरकार की किसानों के साथ अब तक 5 बार की बात हो चुकी है। सरकार ने एक प्रस्ताव भी किसानों को भेजा है। आपसी गलतफहमी को दूर करने के लिए केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है। हमारी तरफ से किसानों को वो आश्वासन ही दिए गए हैं, जिन्हें हम पूरा कर सकते हैं। हम चर्चा और बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं।'