गहलोत सरकार का जंगलराज : कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां,रेप मामले में राजस्थान टॉप पर, जानिए क्या कहती है Report

सबसे बड़ी बात यह है कि बलात्कार के मामलों में राजस्थान नंबर एक पर है यहां पर 2019 में कुल 5997 मामले दर्ज हुए हैं

गहलोत सरकार का जंगलराज : कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां,रेप मामले में राजस्थान टॉप पर, जानिए क्या कहती है Report

राजस्थान में बिगड़ी कानून व्यवस्था से हर कोई रूबरू है। वहीं देशभर में महिलाओं की सुरक्षा और उनके साथ होने वाले अपराधों को लेकर चर्चा चल रही है। यदि एनसीआरबी के 2019 के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में हर रोज 88 महिलाओं का बलात्कार होता है, इनमें से 14 तो नाबालिग बच्चियां होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि बलात्कार के मामलों में राजस्थान नंबर एक पर है यहां पर 2019 में कुल 5997 मामले दर्ज हुए हैं। जिनमें से 1313 मामलों में नाबालिग बच्चियों के साथ बलात्कार हुआ है।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा एक रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में बलात्कार के सबसे ज्यादा 5,997 केस दर्ज करवाए गए हैं। इन आंकड़ों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि राजस्थान में बिगड़ती कानून व्यवस्था और दुष्कर्म के मामलों में गहलोत सरकार लगाम नहीं लगा पा रही है।


राजस्थान पुलिस के आंकड़ों के अनुसार इस साल अगस्त तक बलात्कार के 3498 मामले दर्ज हुए हैं। हालांकि पुलिस यह कहकर अपनी पीठ ठोक सकती है कि पिछले साल अगस्त तक 4240 मामले दर्ज हुए थे, यानी इस साल कम मामले दर्ज हुए। लेकिन सच्चाई यह है कि 22 मार्च से 1 जून तक पूरी तरह से लॉकडाउन रहा था।

वर्ष----- भारत-----राजस्थान 
2017-----359849-----25993 
2018 -----378236-----27866 
2019 -----405861----- 41550