Weather Update : मौसम विभाग IMD ने दी जानकारी, आज इन राज्यों में होगी बारिश, बढ़ जाएगी ठंड
जा मौसम हालात पर नजर डालें तो अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं जताई जा रही है
देश में इन दिनों ठंड का असर तेज है. पहाड़ी इलाकों के साथ ही देश के मैदानी इलाकों में पर सर्दी पड़ रही है। इसके साथ ही कोहरा और शीत लहर ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। ताजा मौसम हालात पर नजर डालें तो अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं जताई जा रही है। इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसका सीधा असर मंगलवार से भारत के हिमालयी क्षेत्र पर पड़ रहा है। साथ ही भारत के मैदानी हिस्से बुधवार से इसके प्रभाव में आएंगे। इससे ठंड की स्थिति बनी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार इस पश्चिमी विक्षोभी के कारण 3 और 4 फरवरी को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही बर्फबारी होने का भी पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं उत्तराखंड में ये स्थिति 4 और 5 फरवरी को रहेगी।