Coronavirus की तीसरी लहर को लेकर राहुल गांधी ने किया सर्तक, सरकार को दिए ये 4 सुझाव

कांग्रेस नेता ने कहा है कि पूरा देश जानता है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के खिलाफ अस्पतालों में इंतजाम होने चाहिए

Coronavirus की तीसरी लहर को लेकर राहुल गांधी ने किया सर्तक, सरकार को दिए ये 4 सुझाव

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की और से पेश व्हाइट पेपर जारी किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर कोरोना महामारी के दौरान सही समय पर कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने कहा है कि पूरा देश जानता है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के खिलाफ अस्पतालों में इंतजाम होने चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि हमने व्हाइट पेपर विस्तृत में तैयार किया है इसका लक्ष्य ये नहीं कि सरकार ने विभिन्न गलतियां की। बल्कि देश को तीसरी लहर के लिए तैयार करने में मदद करने के लिए है। उन्होंने कहा कोरोना वायरस लगातार रूप बदल रहा है। ऐसे में तीसरी लहर के खिलाफ तैयारी करनी होगी। गरीबों तक सीधा पैसा पहुंचाया जाए।