Coronavirus Vaccine को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- किसका समर्थन कर रहे मोदी?

पीएम कह रहे हैं सबको लगेगी। बिहार चुनाव में बीजेपी ने कहा सबको फ्री में वैक्सीन मिलेगी.।आखिर पीएम किसके साथ खड़े हैं

Coronavirus Vaccine को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- किसका समर्थन कर रहे मोदी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस वैक्सीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और भारतीय जनता पार्टी  पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा है कि 'सरकार कह रही सबको वैक्सीन नहीं लगेगी। पीएम कह रहे हैं सबको लगेगी। बिहार चुनाव में बीजेपी ने कहा सबको फ्री में वैक्सीन मिलेगी.।आखिर पीएम किसके साथ खड़े हैं।'

वायनाड सांसद ने लिखा- 'पीएम ने कहा- सभी को टीका लगेगा. बिहार चुनाव में भाजपा- बिहार में सभी को नि: शुल्क वैक्सीन मिलेगी। अब, भारत सरकार कह रही- कभी नहीं कहा कि सभी को टीका मिलेगा. आखिर में पीएम किस के साथ हैं?'

इससे पहले कांग्रेस ने भी सरकार के बयान पर स्पष्टीकरण मांगा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए विपक्षी दल ने कहा कि उन्होंने घोषणा की थी कि हर भारतीय को इस संक्रमण के विरूद्ध टीका लगाया जाएगा लेकिन बाद में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की कि देश में हर इंसान को टीका लगाने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा कि हर भारतीय को कोविड टीका मिलेगा. लेकिन प्रधानमंत्री का बयान स्वास्थ्य मंत्रालय के यह कहने के बाद जुमला में बदल गया कि पूरे देश का टीकाकरण नहीं किया जाएगा। '