पुलवामा में एनकाउंटर : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, तीन आतंकियों को मार गिराया

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं

पुलवामा में एनकाउंटर : सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, तीन आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए एक जवान भी शहीद हो गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया, पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। पुलवामा के जदुरा इलाके में शनिवार देर रात मुठभेड़ शुरू हुई थी। फिलहाल इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।


पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी, इसके बाद उन्होंने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के जदूरा में इलाके को घेर कर तलाश अभियान चलाया। तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी इसके बाद यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।


इससे पहले कश्मीर में एक पंचायत सदस्य (पंच) की हत्या के लिए जिम्मेदार दो आतंकवादी शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ में मारे गए चार आतंकवादियों में शामिल थे। अल बदर जिला कमांडर शकूर राथर और उसका साथी किल्लूर इलाके में मुठभेड़ के दौरान मारे गए चार आतंकवादियों में से थे। किल्लूर में आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में विशेष जानकारी के बाद पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन शुरू किया गया और किल्लूर क्षेत्र में घेराबंदी कर दी गई। एक आतंकवादी ने पहले मुठभेड़ के दौरान आत्मसमर्पण कर दिया।