जालंधर रैली शुरू, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम नरेन्‍द्र मोदी , कैप्‍टन अमरिंदर सहित कई नेता मौजूद

रैली में पंंजाब के पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह व शिरोमणि अकाली दल (संयुक्‍त) के प्रधान सुखदेव सिंह ढींंडसा भी मौजूद रहेंगे। रैली के लिए बेहद कड़ी सुरक्षा की गई है और रैली स्‍थल व आसपास के क्षेत्र में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात है

जालंधर रैली शुरू, थोड़ी देर में पहुंचेंगे पीएम नरेन्‍द्र मोदी , कैप्‍टन अमरिंदर सहित कई नेता मौजूद

पंजाब विधानसभा चुनाव में यहां पीएपी ग्राउंड में रैली  भाजपा गठबंधन की रैली शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी थोड़ी देर में रैली में पहुंचेंगे। अभी स्‍थानीय और राज्‍य नेताओं के भाषण हो रहे हैं। रैली में पंंजाब के पूर्व सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह व शिरोमणि अकाली दल (संयुक्‍त) के प्रधान सुखदेव सिंह ढींंडसा भी मौजूद रहेंगे। रैली के लिए बेहद कड़ी सुरक्षा की गई है और रैली स्‍थल व आसपास के क्षेत्र में चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात है।    

रैली को अभी मशहूर सूफी गायक व सांसद हंसराज हंस  रैली को संबोधित किया। उन्‍होंने अपने खास अंदाज मेंं गीत गाते हुए अपना भाषण दे रहे हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी रैली को संबोधित किया। रैली के मंच पर भाजपा नॉर्थ के उम्मीदवार केडी भंडारी, पंजाब भाजपा अध्‍यक्ष अश्विनी शर्मा, केंद्रीय राज्‍यमंंत्री सोम प्रकाश, सरबजीत सिंह मक्कड़,  मनोरंजन कालियासुरेंद्र महेश भी  मौजूद हैं।  

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पंजाब में वर्चुअल रैली को संबोधित किया था। रैली स्‍थल पर भाजपा के वरिष्‍ठ नेता मौजूद हैं और लोगों का आना जारी है। जालंधर के बाद प्रधानमंत्री पंजाब में दो रैलियां और करेंगे। ये 16 फरवरी को पठानकोट और 17 फरवरी को अबोहर में होंगी।