PM Modi Live Update : पुलवामा अटैक को लेकर पीएम मोदी का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा..

इस दौरान आज शनिवा को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सवाल उठा रहे विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा

PM Modi Live Update : पुलवामा अटैक को लेकर पीएम मोदी का आया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा चल रहा है। इस दौरान आज शनिवा को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर सवाल उठा रहे विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बीते साल हुए पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी थे, तब कुछ लोग इस दुख में शामिल नहीं थे। वह इसमें भी अपना स्वार्थ देख रहे थे।

देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी-कैसी बातें कही गईं। कैसे-कैसे बयान दिए गए. देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था तब स्वार्थ की भद्दी राजनीति चरम पर थी।


पीएम मोदी ने कहा कि उस समय उन वीरों की तरफ देखते हुए मैं विवादों से दूर रहते हुए सारे आरोपों को झेलता रहा। भद्दी बातों को सुनता रहा।  मेरे दिल पर वीर शहीदों का गहरा घाव था, लेकिन पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आई हैं, जिस पर वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया। हमले के बाद की गई राजनीति इसका बहुत बड़ा उदाहरण है कि कैसे स्वार्थ की राजनीति चरम पर जा सकती है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'हमें ये हमेशा याद रखना है कि हम सभी के लिए सर्वोच्च हित- देशहित है। जब हम सबका हित सोचेंगे, तभी हमारी भी प्रगति होगी, उन्नति होगी।' पीएम ने कहा कि मैं ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि  देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए, कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें।