Petrol-diesel rate : पेट्रोल 7 राज्यों में 100 के पार, यहां पहुंचा 107.53 रुपये प्रति लीटर 

वहीं, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बढ़ते तेल दाम पर कहा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि आज का जो भाव है ये नागरिकों और ग्राहकों को दिक्कत दे रहा है इसमें कोई दो राय नहीं है

Petrol-diesel rate : पेट्रोल 7 राज्यों में 100 के पार, यहां पहुंचा 107.53 रुपये प्रति लीटर 

देश में महंगाई सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. पिछले 25 दिनों में पेट्रोल-डीजल 6 रुपये से ज्यादा प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पिछले 42 दिन के भीतर 24 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं। तेल की महंगाई से आम आदमी परेशान है। वहीं, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बढ़ते तेल दाम पर कहा, 'मैं स्वीकार करता हूं कि आज का जो भाव है ये नागरिकों और ग्राहकों को दिक्कत दे रहा है इसमें कोई दो राय नहीं है।' सरकार ने ये स्वीकार किया है लेकिन उनके पास महंगाई का कोई उपचार नहीं है। 148 जिलों में पेट्रोल 100 पार देश में पहली बार है जब डीजल का भाव भी 100 रुपये के पार जा पहुंचा है। यही नहीं, वर्तमान में देश के 148 जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार जा चुकी है। 9 राज्यों की जनता 100 रुपये लीटर का पेट्रोल खरीद रही है।

देश के 9 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में पेट्रोल का खुदरा दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा पहुंचा है, इन राज्यों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और लद्दाख शामिल हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है और यहां पेट्रोल की कीमत 107.53 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है।