देश में आठ सौ के पार पहुंचा ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा, राजस्‍थान में 23, तमिलनाडु में 11 और आंध्र प्रदेश में 10 नए केस

इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर आठ सौ के पार पहुंच गया है। कोरोना का यह वैरिएंट अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच गया है

देश में आठ सौ के पार पहुंचा ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा, राजस्‍थान में 23, तमिलनाडु में 11 और आंध्र प्रदेश में 10 नए केस

देश में ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को राजस्‍थान में 23, पश्चिम बंगाल में पांच, ओडिशा और यूपी में एक-एक, तमिलनाडु में 11 और आंध्र प्रदेश में 10 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर आठ सौ के पार पहुंच गया है। कोरोना का यह वैरिएंट अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पहुंच गया है। दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर है जहां ओमिक्रोन के 167 मामले आए हैं।

किस राज्‍य में कितने मामले

दिल्ली- 238

महाराष्ट्र- 167

गुजरात- 73

केरल- 65

तेलंगाना- 62

राजस्थान- 68

कर्नाटक-34

तमिलनाडु-45

हरियाणा-12

पश्चिम बंगाल-11

मध्‍य प्रदेश-9

ओडिशा-9

आंध्र प्रदेश-6

उत्तराखंड-4

चंडीगढ़-3

जम्मू-कश्मीर-3

उत्‍तर प्रदेश-2

गोवा-1