Nokia 3.4 ,स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च...(coming soon)
HMD Global कंपनी का Nokia 3.4 स्मार्टफोन जल्द दस्तक दे सकता है। फोन की लॉन्चिंग से पहले इसे Greekbech पर लिस्ट किया गया। इस लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।
HMD Global की नई डिवाइस को बुधवार को बेंचमार्क लिस्टिंग में Marvel कॉमिक्स कैरेक्टर के Doctorstrange कोडनेम से पेश किया गया।
कंपनी एक खास इवेंट में Nokia 3.4 की लॉन्चिंग कर सकती है। लेकिन फिलहाल कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग डेट का खुलासा नही किया गया है। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि Nokia 3.4 के साथ ही Nokia 1.3, Nokia 8.2, Nokia 5.2 और Nokia 9.2 प्योरव्यू स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं। लिस्टिंग के अनुसार Nokia 5.3 की तरह ही Nokia 3.4 c 1.80 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है। लिस्टिंग के डिटेल के हिसाब से अपकमिंग डिवाइस HMD Global Nokia 5.3 की तुलना में ज्यादा बेहतरीन साबित हो सकती है। बता दें कि Snapdragon 460 प्लेटफॉर्म का ऐलान इस साल जनवरी में हुआ था। इसे खासकर बजट स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया था। यह पुरानी चिप के मुकाबले 70% ज्यादा बेहतर है. साथ ही डिवाइस WiFi6 को सपोर्ट करेगी।
नोकिया 3.4 की गुणवत्ता
कंपनी की नई डिवाइस Nokia 3.4 होगी, जिसमें 3GB रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 460 SoC का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसी चिपसेट को अपकमिंग Oppo A53 और Vivo Y20 स्मार्टफोन में मिलने की खबरें थी। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Nokia 3.4 स्मार्टफोन को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा Nokia 3.4 में Octa-Core Qualcomm चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ग्राफिक्स के तौर पर Adreno 610 GPU मिलने की संभावना जताई जा रही है। यह डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर काम करेगी।