Coronavirus Third Wave : बिगड़ते हालत को देख केरल सरकार ने लगाया नाइट कर्फ्यू, महाराष्ट्र में भी उठाया जा सकता है बड़ा कदम
सके मद्देनजर शनिवार को केंद्र ने कोरोना प्रोटोकाल को लेकर देश भर में नई गाइडलाइंस जारी कर दी और इसकी अवधि को भी 30 सितंबर तक बढ़ा दिया
डेढ़ साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी देश में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है। हालांकि देश के कुछ हिस्सों में बेहतर नतीजे सामने आ रहे हैं लेकिन केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंकाएं बलवती हो रही हैं। इसके मद्देनजर शनिवार को केंद्र ने कोरोना प्रोटोकाल को लेकर देश भर में नई गाइडलाइंस जारी कर दी और इसकी अवधि को भी 30 सितंबर तक बढ़ा दिया।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को राज्यभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज से नाइट कर्फ्यू व वीकेंड लाकडाउन का ऐलान किया। अब रोज रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सख्त पाबंदियां लागू रहेंगी। मुख्यमंत्री विजयन ने संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी का कारण ओणम को बताया और कहा कि संभावित तीसरी लहर का सामना करने के लिए राज्य पूरी तरह से तैयार है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़त को लेकर राज्य में जारी कोरोना पाबंदियाों को 15 सितंबर तक बढ़ा दिया है। साथ ही राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू (Night curfew) भी लागू है।
रविवार को गोवा में कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाकर 6 सितंबर तक कर दिया गया है। इस साल 9 मई को यहां संक्रमण के मामलों में बढ़त को देखते हुए कर्फ्यू लागू किया गया था जो हालात को देखते हुए बढ़ता गया। गोवा में अधिकांश गतिविधियों को खोल दिया गया है लेकिन कैसिनो को खोलना बाकी है।