IMD Alert : देरी से पहुंचे मानसून ने दिल्ली-एनसीआर को भिगोया, जलभराव से कई जगह जाम
वहीं, मंगलवार सुबह 7 बजे से जारी बारिश के चलते दिल्ली के अलावा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई जगह पर जाम लग गया है
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार सुबह मानसून देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पहुंच गया। इसके बाद मंगलवार सुबह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और सोनीपत समेत एनसीआर के शहरों में भी पिछले कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है। वहीं, मंगलवार सुबह 7 बजे से जारी बारिश के चलते दिल्ली के अलावा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में कई जगह पर जाम लग गया है। जलभराव के चलते खासकर दक्षिण दिल्ली के सरिता विहार, दिल्ली कैंट, सेंट्रल दिल्ली के साथ एम्स अंडरपास के पास जाम लगा हुआ है।
इसके अलावा, आइटीओ चौराहे पर भी पानी जमा हो गया है। इस कारण लोगों को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के कई प्रमुख मार्गों पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार सुबह से अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में उमस थोड़ी कम हुई है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 3-4 दिनों दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है।
#WATCH Underpass waterlogged in Prahladpur area, after Delhi received heavy rainfall today morning pic.twitter.com/BuinooBKMh
— ANI (@ANI) July 13, 2021