हैदराबाद में भारी बारिश से मचा मचा हाहाकार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई Alert

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा और कर्नाटक में भारी बारिश के आसार हैं

हैदराबाद में भारी बारिश से मचा मचा हाहाकार, मौसम विभाग ने जारी किया हाई Alert

हैदराबाद में भारी बारिश ने लोगों का जीवन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के चलते 50 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं करोड़ों का आर्थिक नुकसान भी हुआ है। इसके चलते मौसम विभाग ने आज भी हैदराबाद में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है तो वहीं आस-पास के राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, तेलंगाना, ओडिशा और कर्नाटक में भारी बारिश के आसार हैं। आईएमडी ने कहा है कि दक्षिण कोंकण क्षेत्र में अगले 24 घंटों को दौरान भारी वर्षा / गरज के साथ वर्षा होने की संभावना है तो वहीं आज और कल महाराष्ट्र के रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग में अलग-अलग स्थानों पर कड़ी बिजली के साथ भारी बारिश की आशंका है।

जबकि अगले 24 घंटों में कर्नाटक के रामनगर, मंड्या, मैसूरु, चिक्काबल्लापुर, चामराजनगर, तुमकुरु और चित्रदुर्ग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, इसके लिए राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।

इन राज्यों पर हाई अलर्ट

स्काईमेट ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह पर भारी बारिश के साथ कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं और कर्नाटक, केरल और दक्षिणी मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।