मोदी कैबिनेट में लिया बड़ा फैसला, दिवाली में दिया तोहफा, 10 सेक्टर के लिए आएगी नई स्कीम, खर्च होंगे 2 लाख करोड़ रुपये

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट ने  पीएलआई स्कीम को मंजूरी दे दी है

मोदी कैबिनेट में लिया बड़ा फैसला, दिवाली में दिया तोहफा, 10 सेक्टर के लिए आएगी नई स्कीम, खर्च होंगे 2 लाख करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले हुए है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि कैबिनेट ने  पीएलआई स्कीम को मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत सरकार 5 साल में 2 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। देश के कुल 10 सेक्टर्स की कंपनियों को इससे फायदा होगा। ऑटो और ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों को सबसे ज्यादा इंसेंटिव देने की तैयारी है।

आपको बता दें कि देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड प्रमोशन स्कीम का ऐलान किया है। इस स्कीम के तहत जो भी इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री अपना प्रोडक्शन बढ़ाएगी उसे इंसेंटिव दिया जाएगा। इलेक्ट्रिव व्हीकल में लगने वाली बैटरियों को बनाने वाली कंपनियों को भी बड़ा इंसेंटिव देने की तैयारी है। इन कंपनियों को 18 हजार करोड़ रुपये का इंसेंटिव मिल सकता है।

कौन-कौन से सेक्टर की कंपनियों को मिलेगा इंसेंटिव- ऑटो, ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियां, फार्मा, फूड प्रोडक्ट, व्हाइट गुड्स, एडवांस सेल बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को इंसेंटिव मिल सकता है।

- एडवांस केमिस्ट्री सेल बैट्री के लिए 18,100 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान किया गया है।

- इलेक्ट्रोनिक/टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स के लिए 5000 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान हुआ।

- ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर के लिए 57 हजार करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान।

- फार्मा सेक्टर के लिए 15000 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान हुआ।

- टेलीकॉम और नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स के लिए 12,195 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान।

- टेक्सटाइल प्रोडक्ट्सके लिए 10683 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान किया है।

- फूड प्रोडक्ट सेक्टर के लिए 10,900 करोड़ रुपये के इंसेंटिव का ऐलान।

- हाई एफेसेंसी सोलर पीवी मॉडयुल्स के लिए 4500 करोड़ रुपये का ऐलान किया।

- व्हाइट गुड्स एसी एंड एलईडी के लिए 6238 करोड़ रुपये का ऐलान।

- स्पेशियलिटी स्टील सेक्टर के लिए 6322 करोड़ रुपये का ऐलान हुआ।