एमपी पंचायत चुनाव: भिंड में पोलिंग बूथ पर बदमाशों ने की फायरिंग, फैली दहशत; पुलिस बल रवाना
मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को है. दूसरे चरण में 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है
मध्य प्रदेश के भिंड जिले में नई गढ़ी पोलिंग बूथ के बाहर फायरिंग होने की खबर है. इससे मतदाता दहशत में आ गए हैं. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिसबल मौके पर रवाना हो गया है. भिंड में ही जिला पंचायत वॉर्ड 6 के प्रत्याशी के पति को पुलिस ने नजर बन्द कर दिया. प्रत्याशी मिथलेश कुशवाह के पति बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा के पति को सर्किट हाउस में नजर बंद किया गया है. मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को है. दूसरे चरण में 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में एक करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 मतदाता हैं जो अपने नेता चुनेंगे.
संवेदनशील मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रदेश भर में 23,967 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. बता दें, इनमें 3580 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. यहां मोबाइल पार्टियां भी सक्रिय रहेंगी. 47 जिलों में 49,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने अपील की है कि सभी लोग निर्भीक होकर मतदान करें. पहले चरण में निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. इस बार भी अगर निर्वाचन कार्य में बाधा पहुंचाई जाती है तो चिन्हित व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इन जिलों मे हो रहे चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला राजगढ़ के जीरापुर, खिलचीपुर, जिला रायसेन के उदयपुरा, गैरतगंज, बेगमगंज, जिला सीहोर के नसरूल्लागंज, इछावर, जिला विदिशा के सिरोंज, नटेरन, जिला खरगोन के महेश्वर, बड़वाह, खण्डवा खालवा, पुनासा, जिला धार के गंधवानी, उमरबन (बाकानेर), धरमपुरी, मनावर, जिला झाबुआ के झाबुआ, मेघनगर, रानापुर, रामा, जिला बुरहानपुर के खकनार, जिला अलीराजपुर के अलीराजपुर, जोबट, जिला बड़वानी के ठीकरी, राजपुर, निवाली, जिला गुना के राघौगढ़, चाचोड़ा, जिला शिवपुरी के पिछोर, नरवर, कोलारस, जिला अशोकनगर के ईसागढ़, जिला दतिया के सेवड़ा, भाण्डेर, जिला जबलपुर के मझौली, पाटन, शाहपुरा, छिंदवाड़ा के सौसर, पांढुरना, परासिया, बिछुआ, जिला सिवनी के लखनादौन, घंसौर (कहानापस) धनोरा, बालाघाट के लांजी, किरनापुर, कटंगी, जिला मंडला के घुघरी, मोहगांव, मंडला, जिला डिंडौरी के डिंडौरी, अमरपुर, जिला कटनी के बड़वारा,कटनी,में मतदान हो रहा है.